पांवटा साहिब:नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने 12 पेटी देसी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रणबीर, गांव भगानी के रूप में हुई है.
12 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला थाना प्रभारी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और व्यक्ति के दुकान में छापेमारी की. इस दौरान मौके से 12 पेटियां शराब की बरामद की गई.