हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में जल्द स्थापित होगी COVID-19 लैब, स्वास्थ्य विभाग को 1.18 करोड़ की राशि जारी

जिला सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोविड-19 लैब स्थापित की जाएगी. सरकार की ओर से लैब के लिए एक करोड़ 18 लाख की राशि मंजूर कर स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दी गई है.

Nahan Medical College
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन.

By

Published : May 3, 2020, 12:32 PM IST

नाहन: प्रदेश सरकार ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोविड-19 लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है. सरकार द्वारा इसके लिए एक करोड़ 18 लाख की अनुमानित राशि को मंजूरी दे दी गई है. इस राशि को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिया है.

नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल के भूतल में कोविड-19 लैब की स्थापना की जाएगी और इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि का प्रयोग किया जाएगा. कोविड-19 लैब के महत्व और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सिरमौर ने प्रस्तावित लैब की वित्तीय राशि स्वीकृत की है.

वीडियो

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से अब तक विभिन्न कदम उठाए गए हैं. इसी के तहत मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक भवन में कोविड-19 लैब भी तैयार की जा रही है. जल्द ही यह लैब बनकर तैयार हो जाएगी और मिनरल फंड के तहत एक करोड़ 18 लाख की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है, ताकि लैब का निर्माण जल्द से जल्द हो सके और टेस्टिंग की सुविधा यहीं पर मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details