हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! इस दिन प्रदेश में आएगी आंधी-बारिश, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल में 16 और 17 अप्रैल को आंधी-बारिश का पूर्वानुमान और येलो मौसम की चेतावनी जारी की है. साथ ही प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

file photo

By

Published : Apr 14, 2019, 12:58 PM IST

शिमला: राजधानी में मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी, निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी दो दिन में ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने गंभीर मौसम से पहले लोगों को सतर्क करने के लिए रंगीन कोड वाली चेतावनी जारी की.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं, लेकिन इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को विभाग ने आंधी-बारिश का पूर्वानुमान और येलो मौसम की चेतावनी जारी की है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. उनका कहना है कि ऐसे मौसम के कारण नुकसान, बड़े पैमाने पर बर्बादी का खतरा हो सकता है.

बीते दिन शनिवार को राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में सुबह से ही धूप खिली रही. हालांकि शाम को शिमला में हल्की बूंदाबांदी और रामपुर में बारिश होने से तापमान में गिरावट भी हुई.

शनिवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सुंदरनगर में 12.5, भुंतर 10.0, कल्पा 6.1, धर्मशाला 13.2, ऊना 15.8, नाहन 15.1, केलांग 3.2, पालमपुर 14.0, सोलन 13.0, मनाली 6.8, कांगड़ा 15.0, मंडी 15.4, बिलासपुर 14.6, हमीरपुर 14.9, चंबा 11.7, डलहौजी 12.3 और कुफरी 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

क्या है येलो अलर्ट
येलो अलर्ट यानि खतरे से सचेत रहें. मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details