हिमाचल में कहां होगी बारिश, कहां-कहां रहेगा मौसम साफ, जानिए यहां
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा में 19 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में इस अवधि के दौरान एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. राज्य के मैदानी व उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में 20 सितंबर तक धूप खिलने की संभावना भी जताई जा रही है.
डिजाइन फोटो
शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा में 19 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में इस अवधि के दौरान एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. प्रदेश में आज सबसे अधिक तापमान ऊना और में रहेगा, जबकि सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति और किन्नौर में रहेगा.
- राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.0 °c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.
- सिरमौर में अधिकतम तापमान 32.0 °c, जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 °c रहेगा.
- सोलन में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 20.0 °c रहेगा.
- बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.0 °c जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 °c रहेगा.
- ऊना में अधिकतम तापमान 37.0 °c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा.
- हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34.0 °c जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 °c रहेगा.
- कांगड़ा में अधिकतम तापमान 26.0 °c जबकि न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.
- चंबा में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 19.0 °c रहेगा.
- लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 24.0°c और न्यूनतम तापमान 9.0 °c रहेगा.
- कुल्लू में अधिकतम तापमान 27.0 °c और न्यूनतम तापमान 13.0 °c रहेगा.
- किन्नौर में अधिकतम तापमान 26.0 °c और न्यूनतम तापमान 11.0 °c रहेगा.
- सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 20.0 °c रहेगा.