हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ननखड़ी में VHP ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, लोगों से की चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील

ननखड़ी में विश्व हिंदू परिषद ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की है.

Vishwa Hindu Parishad protests
विश्व हिंदू परिषद का विरोध

By

Published : Jun 29, 2020, 7:15 PM IST

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के ननखड़ी में विश्व हिंदू परिषद ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को याद किया गया.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा कि हम आज के हर चीनी वस्तु का बहिष्कार करते हैं. साथ ही सरकार से अपील की गई कि सरकार इस विषय पर अहम कदम उठाए.

सुरेश मेहता ने कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान में कोई चीनी वस्तु न रखें. उन्होंने कहा कि आप भारत देश से प्यार करते हैं, तो आज आपको दिखाना होगा कि भारत हमारी मां हैं. उन्होंने कहा कि मां के शत्रु को कभी भी माफ नहीं किया जाता.

वीडियो.

वहीं, कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही और शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इल दौरान सभी लोगों का चीन के प्रति आक्रोश दिखाई दिया.

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस पर पूरे देश में आक्रोश दिया. पूरे देश में जगह-जगह चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही लोगों से चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नागरिक सभा ने MC शिमला के खिलाफ खोला मोर्चा, 'भारी भरकम बिल और टैक्स थोप रहा नगर निगम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details