हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'राजनीति के राजा' ने अपने प्रतिद्वंदी को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर गले लगाते हुए फोटो की शेयर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर समर्थकों समेत नेताओं ने उन्हें 76वें जन्मदिन की बधाई दी है. धूमल के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई देकर दीर्घायु की कामना की.

वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल
वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Apr 10, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 6:50 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर समर्थकों समेत नेताओं ने उन्हें 76वें जन्मदिन की बधाई दी है. धूमल के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई देकर दीर्घायु की कामना की.

वीरभद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर दोनों के गले मिलते हुए फोटो शेयर की है. इस बार कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के चलते समर्थक धूमल के घर पर बधाई देने नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में समर्थक सोशल मीडिया का सहारा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने धूमल के साथ फोटो किया शेयर

बता दें कि प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. धूमल का जन्म10 अप्रैल 1944 को गांव समीरपुर जिला हमीरपुर में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मिडिल स्कूल भगवाड़ा में और मैट्रिक डीएवी हाई स्कूल टौणी देवी से हुई.

साल 1970 में उन्होंने दोआबा कॉलेज जालंधर में एमए इंग्लिश की पढ़ाई की. उन्होंने पंजाब, विश्वविद्यालय में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. नौकरी करते हुए उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की. साल 1984 में धूमल के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई.

Last Updated : Apr 10, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details