हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उदयपुर कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट को लेकर विधायक विक्रमादित्य सिंह से कही ये बात

राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले हर परिवार में होते हैं और आपस में ही सुलझाए जाते हैं और यह मामला भी वह कोर्ट में सुलझा लेंगे, लेकिन इसके राजनीतिकरण करने का प्रयास किन लोगों द्वारा किया जा रहा है उसकी तह तक जाकर पता लगाएंगे. (Vikramaditya Singh on domestic violence case)

Vikramaditya Singh on domestic violence case
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Dec 14, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:32 PM IST

वीडियो.

शिमला:राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और कोर्ट में विचाराधीन है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और जो भी कहना है वह सम्मानपूर्वक कोर्ट में कहेंगे, लेकिन जहां तक गैर जमानती वारंट की बात है ऐसा कोई भी वारंट उन्हें नहीं मिला. न ही कोर्ट ने ऐसा कोई वारंट निकला है, बल्कि टेक्निकल एरर और कलेरिकल मिस्टेक की वजह से हुआ है और इसको लेकर उनके वकील स्पष्टीकरण दे रहे हैं. (Vikramaditya Singh on domestic violence case) (vikramaditya singh warrant case) (Vikramaditya singh wife name)

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले हर परिवार में होते हैं और आपस में ही सुलझाए जाते हैं और यह मामला भी वह कोर्ट में सुलझा लेंगे, लेकिन इसके राजनीतिकरण करने का प्रयास किन लोगों द्वारा किया जा रहा है उसका तह तक जाकर पता लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता उनके परिवार को अच्छी तरीके से जानती है और उनके ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी सब पता है और उन्हें इस पर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है वह अपनी बात कोर्ट में रखेंगे और इस मामले को आपस में बैठकर सुलझा लिया जाएगा. बता दें कि विक्रमादित्य सिंह अपनी माता प्रतिभा सिंह के साथ इन दिनों दिल्ली में बैठे हुए हैं और उनके 16 दिसंबर को राजस्थान में भारत और जोड़ो यात्रा में शामिल होना है.

ये भी पढ़ें-घरेलू हिंसा मामले में विक्रमादित्य सिंह को इस दिन कोर्ट में होना पड़ेगा पेश, पत्नी ने दर्ज करवाया है मामला

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details