हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Toll Barrier Auction: टोल बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया पूरी, 21% ज्यादा कीमत पर बिके, आबकारी विभाग ने जुटाए 132 करोड़ रुपये

Toll Barrier Auction in Himachal: हिमाचल में टोल बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. हिमाचल के 13 टोल बैरियरों की नीलामी इस बार 21% ज्यादा कीमत पर हुई है. आबकारी विभाग ने इस सभी की नीलामी से कुल 132.52 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

By

Published : Mar 10, 2023, 8:49 PM IST

Toll Barrier Auction in Himachal
Toll Barrier Auction in Himachal

शिमला:राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शुक्रवार को 7 टोल बैरियरों की नीलामी की. इस साल इन बैरियरों की नीलामी पिछले साल के मुकाबले 15% ज्यादा कीमत पर हुए है. पिछले साल ये बैरियर 45 करोड़ 83 लाख में निलाम हुए थे. जबकि, इस साल इन्हें 52 करोड़ 54 लाख में निलाम किया गया है. बीते दिन भी विभाग ने छह बैरियरों की नीलामी की थी. इसके साथ ही विभाग ने राज्य में 13 बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर दी है. पिछले साल विभाग ने इन बैरियरों को 109.25 करोड़ में नीलाम किया था. जबकि इस साल ये 132.52 करोड़ में नीलाम हुए हैं. इस तरह ये टोल बैरियर पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा कीमत पर नीलाम किए गए हैं.

आबकारी विभाग ने आज जिन बैरियरों की नीलामी की है, इनमें कांगड़ा जिला के नूरपूर के तहत तनुहट्टी और कंडवाल टोल बैरियर शामिल है. इनकी नीलामी 12 करोड़ 76 लाख रुपए में की गई है. पिछले साल इनकी नीलामी 9 करोड़ 79 लाख में की गई थी. जबकि इनका रिजर्व प्राइस 10 करोड़ 76 लाख रखा गया था. इस तरह अबकी बार ये बैरियर 30 फीसदी ज्यादा कीमत पर नीलाम हुए हैं. बिलासपुर के स्वारघाट में गड़ामौड़ा बैरियर की नीलामी इस बार 10 फीसदी ज्यादा बोली पर हुई है. पिछले साल इस बैरियर को 14 करोड़ 74 लाख में नीलाम किया गया था और इस बार इसका रिजर्व प्राइस 16 करोड़ 20 लाख रुपए रखा गया था. लेकिन यह 16 करोड़ 21 लाख में बिका.

सिरमौर जिला में 23.57 करोड़ में नीलम हुए बैरियर:सिरमौर जिले के काला अंब, गोबिंदगढ़, बेहराल व मिनस टोल बैरियर की भी आज नीलामी की गई. ये चार बैरियर 11 फीसदी अधिक बोली पर नीलाम हुए हैं. बीते साल इन बैरियरों को 21 करोड़ 30 लाख में नीलाम किया गया था. इस बार इनका रिजर्व प्राइस 23 करोड़ 45 लाख रखा गया था, जोकि 23 करोड़ 57 लाख में नीलाम हुए हैं.

वीरवार को छह बैरियरों की 79.98 करोड़ में हुई थी नीलामी:इससे पहले वीरवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अपने सोलन, शिमला और ऊना जिले के बैरियरों की नीलामी की थी. इन जिलों के छह बैरियरों की नीलामी पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा कीमत पर हुई. इन बैरियरों की नीलामी पिछली साल 63 करोड़ 42 लाख में हुई थी, इस बार ये बैरियर 79 करोड़ 98 लाख करोड़ में नीलाम हुए हैं. इनमें सोलन जिले के तहत बद्दी और ढेरोवाल बैरियर शामिल है, जिन्हें 34 करोड़ 44 लाख रुपए में नीलाम किया गया है. इसी तरह परवाणू टोल बैरियर इस साल 20 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है. ऊना जिले के मेहतपुर व गगरेट टोल बैरियर इस बार 25 करोड़ में नीलाम हुआ है. वहीं, शिमला का कुड्डू टोल बैरियर पिछले साल 40 लाख में नीलाम हुआ था और इस बार यह 54 लाख रुपए में नीलाम हुआ है.

पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा कीमत पर हुए नीलाम:कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने कहा कि पिछले साल ये टोल बैरियर 109.25 करोड़ में नीलाम किए गए थे. इस बार इनकी नीलामी का रिजर्व प्राइस 120.18 करोड़ रुपए रखा गया था. जबकि, सभी बैरियर 132.52 करोड़ रुपये में नीलाम हुए है. इस तरह पिछले साल के मुकाबले टोल बैरियर 21 फीसदी ज्यादा कीमत पर नीलाम हुए हैं.

ये भी पढ़ें:आबकारी विभाग ने की 4 टोल बैरियरों की नीलामी, 26 फीसदी ज्यादा कीमत पर हुए नीलाम, आज इन जिलों में होगी नीलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details