शिमला: प्रदेश में निष्ठा योजना के तहत एनसीईआरटी के प्रोफेसर्स की ओर से शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग का पहला चरण पूरा हो गया है. इस चरण में बिलासपुर, चंबा, सिरमौर, शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और सोलन जिला के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण एनसीईआरटी के विशेषज्ञों की ओर से दिया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को शुक्रवार को ट्रेनिंग के समापन अवसर पर सर्टिफिकेट एनसीईआरटी के निदेशक ऋषिकेश सेनापति की ओर से प्रदान किए गए.
निष्ठा योजना के तहत देशभर में शिक्षकों को एक समान ट्रेनिंग दी जा रही है और इसी के तहत हिमाचल में भी 354 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिग लेने वाले शिक्षक इसके बाज 45 हजार के करीब शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. एनसीईआरटी के निदेशक ऋषिकेश सेनापति ने बताया कि शिक्षकों को एक समान ट्रेनिंग दी जा रही है उसके लिए डिफरेंट मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि छात्रों को किताबी ज्ञान से हटाकर उन्हें वास्तविक और व्यवहारिक ज्ञान दिया जाए और उन्हें समाज से जोड़ा जाए.