शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन है. वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग घरों में कैद हैं. पुलिस और डॉक्टर दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं, शिमला नगर निगम के सफाई कर्मी शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना के खतरे को कम करने में जुटे हैं.
सफाई कर्मी कोरोना संकट की परवाह किए बिना सुबह घरों से कूड़ा उठाते हैं. साथ ही सुबह शाम शहर में सफाई कर रहे हैं. ऐसे में जहां नगर निगम के अन्य कर्मी घरों में आराम कर रहे हैं. वहीं, शहर में सफाई कर्मी सुबह से शाम तक अपनी सेवाएं दे रहे है.
शिमला शहर में सफाई कर्मी डोर टू डोर कूड़ा उठाने पहुंच रहे हैं. वहीं, ढाई सौ सफाई कर्मी सफाई का काम करने के साथ साथ शहर को सेनिटाइज करने में जुटे है. कोरोना के इस संकट की घड़ी में भी सफाई कर्मी अपने जान की परवाह किए शहर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को कायम किए हुए है.
सफाई कर्मी पीठ पर सेनिटाइजेशन की मशीन उठाकर शहर भर में छिड़काव कर रहे है. नगर निगम प्रशासन भी इन कर्मियों की हौंसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. निगम की ओर से इन कर्मियों को एक माह का राशन देने के साथ ही प्रोत्साहन राशि देकर इन कर्मियों का मनोबल बढ़ा रहा है.