शिमला:हिमाचलप्रदेश के मेधावी छात्रों को मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत कोचिंग के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक लाख रुपए की राशि देगी. ये राशि 11वीं से कॉलेज तक के टॉपर्स को कोचिंग के लिए मिलेगी. इसके लिए मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. छात्र 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार मेधावी बच्चों को कोचिंग के लिए एक लाख रुपए देगी. कोचिंग की यह राशि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी. राज्य सरकार इस योजना के तहत नीट, जेईई, यूपीएससी से लेकर बैंकिंग, इंश्योरेंस और रेलवे तक की परीक्षाओं के लिए कोचिंग में मदद करती है. यह कोचिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से की जा सकती है. इस योजना के तहत उन छात्रों को वित्तीय मदद मिलेगी, जो हिमाचल के स्थायी निवासी है.
400 छात्रों को दी जाएगी राशि:मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत करीब 400 छात्रों को वित्तीय मदद दी जाएगी. इसके तहत कक्षा 12वीं के 280 और स्नातक स्तर के 120 अभ्यर्थियों को मेरिट पर चयनित किया जाएगा. इसमें जनरल कटैगरी के छात्रों के लिए 11वीं में 75 फीसदी और आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए 11वीं में 65 प्रतिशत अंक होना जरुरी है. 12वीं परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए भी प्रतिशतता का यही फार्मूला रहेगा. जबकि स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अंकों की प्रतिशतता 50 और 45 फीसदी रहेगी. इसमें परिवार के लिए आय का मापदंड भी रहेगा.