हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में फंसे कई हिमाचली, आवासीय कार्यालय बना सहारा

विवेक महाजन ने कहा कि लोगों की मदद के लिए मोबाइल हेल्पलाइन वैन चलाई जा रही है. आवासीय कार्यालय के वाहनों को राज्य के दिल्ली में फंसे हुए जरूरतमंद लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए कर्मचारियों सहित लगाया गया है, जिसमें नागरिक एवं पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है.

By

Published : Apr 4, 2020, 9:05 AM IST

Himachal bhawan delhi
एनसीआर में फंसे कई हिमाचली

शिमला: कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण हिमाचल के कई लोग दिल्ली और इसके साथ सटे इलाकों में फंसे हुए हैं. हजारों लोग घर वापसी की राह देख रहे हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

उप आवासीय आयुक्त हिमाचल भवन विवेक महाजन ने नई दिल्ली में बताया कि आवासीय आयुक्त कार्यालय की ओर से एनसीआर में फंसे हिमाचलियों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

विवेक महाजन ने कहा कि लोगों की मदद के लिए मोबाइल हेल्पलाइन वैन चलाई जा रही है. आवासीय कार्यालय के वाहनों को राज्य के दिल्ली में फंसे हुए जरूरतमंद लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए कर्मचारियों सहित लगाया गया है, जिसमें नागरिक एवं पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है.

विवेक महाजन ने कहा कि आवासीय आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे चलने वाला हेल्पलाइन सेल भी स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को राशन, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का आवंटन किया जा रहा है. गत सांय गुरूग्राम, घिटोरनी, धुन्डेरा और महिपालपुर में आठ परिवारों को उनके घरद्वार पर राशन पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details