हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार ने की विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन होंगी परिक्षाएं

सोमवार को प्रदेश सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 21 से 29 सितंबर (रविवार 27 सितंबर को छोड़कर) आयोजित करने की अधिसूचना जारी कर दी.

State government issued notification for departmental examination
अधिसूचना जारी

By

Published : Jul 13, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 8:14 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 21 से 29 सितंबर (रविवार 27 सितंबर को छोड़कर) आयोजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

उन्होंने बताया केवल पेपर नंबर-एक वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी और राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अन्य सभी विषयों की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वह अपने दो सत्यापित पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो के साथ अपने आवेदन पत्र संबधित विभागाध्यक्ष/सक्षम प्राधिकारी के माध्यम से 10 सितंबर तक सचिव, हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड, फेयरलांज शिमला में प्रस्तुत कर सकते हैं. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि अग्रिम आवेदन पत्र और उचित माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो एक समान हो. यदि किसी अभ्यर्थी का प्रपत्र अधूरा पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अग्रिम आवेदन सीधे सचिव हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड को 10 अगस्त तक भेज सकते हैं. ऐसे मामलों में परीक्षा शुरू होने की तारीख से 10 दिन पहले यानी 10 सितंबर तक उचित माध्यम से उनके आवेदन की प्राप्ति के बाद ही रोल नंबर जारी किए जाएंगे. आवेदन पत्र हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :इन 20 शहरों से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य

Last Updated : Jul 14, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details