हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Election 2022: मतगणना के लिए कर्मचारी नियुक्त, रिज मैदान पर बनेगा स्टेट कंट्रोल रूम - counting votes in Himachal pradesh

हिमाचल में 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राज्य में 59 जगहों पर 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एक मतगणना केंद्र में 50 से 60 कर्मचारी तैनात रहेंगे. हर केंद्र ईवीएम के लिए 14 टेबल होंगे. पढ़ें पूरी खबर... (himachal election 2022)

shimla latest hindi news
मतगणना केंद्र

By

Published : Dec 6, 2022, 6:57 PM IST

शिमला:हिमाचल में वोटों की गिनती के लिए कर्मचारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं. कर्मचारियों आज आखिरी रैंडमाइजेशन हुई, जिसके बाद कर्मचारियों को काउटिंग की रिहर्सल भी करवाई गई. इस दौरान संबंधित मतणना केंद्रों को आब्जर्वर भी मौजूद रहे. एक आखिरी रिहर्सल कल फिर कर्मचारियों की करवाई जाएगी. अब 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. (himachal exit poll 2022) (HP Election 2022)

प्रदेश में 10 हजार कर्मचारी देंगे डयूटी:8 दिसंबर की मतगणना के लिए एक मतगणना केंद्र में 50 से 60 कर्मचारी तैनात रहेंगे. हर केंद्र ईवीएम के लिए 14 टेबल होंगे. हर टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर और एक सहायक और एक सुपरवाईजर होगा. एक टेबल एक रिटर्निंग अधिकारी होगा. पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगेंगे. इसके अलावा रिजर्व पर भी कर्मचारियों को रखा गया है.

इस तरह करीब चार हजार कर्मचारी सीधे मतगणना का काम करेंगे. इसके अलावा मतगणना से संबधित अन्य कार्यों के स्टाफ भी लगेगा. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना वाले दिन मतगना केंद्रों के बाहर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे. कुल मिलाकर करीब 10 हजार कर्मचारी मतगणना वाले डयूटी पर रहेंगे.

कर्मचारियों की आज होगी आखिरी रिहर्सल:मतगणना कर्मियों की रिहर्सल बुधवार को फिर से करवाई जाएगी. इससे पहले तीन दिसंबर को भी रिहसर्ल करवाई गई थी और आज रैंडमाइजेशन के बाद भी इनको गणना की रिहर्सल करवाई गई. इसके बाद अब 8 दिसंबर को प्रातः 5 बजे उन्हें टेबल आवंटित कर दिए जाएंगे. इस दिन सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. (himachal assembly elections 2022)

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बनेगी कांग्रेस सरकार, चुने विधायकों में से ही तय होगा सीएम चेहरा: राठौर

बिना डयूटी पास किसी को भी नहीं मिलेगी एंट्री:मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के जाने पर पाबंदी रहेगी. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी जारी ड्यूटी पास के आधार पर ही इनमें एंट्री मिलेगी. मतगणना हॉल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. कोई भी कर्मचारी, पार्टी का उम्मीदवार या एजेंट आदि मतगणना हॉल में अपने साथ मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं.

विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए मीडिया केंद्र बनाया:विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए 8 दिसंबर को रिज स्थित राज्य पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मीडिया केंद्र स्थापित किया जा रहा है. यह केंद्र विधानसभा चुनाव की गणना के विभिन्न चरणों की तत्काल जानकारी उपलब्ध करवाएगा. रिजल्ट की जानकारी समय-समय पर चुनाव आयोग की वैबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप पर मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Exit Poll 2022: ऊना में BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा, 'सतपाल' ने बताया समीकरण

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
नूरपूर बचत भवन, नूरपूर
इंदौरा गवर्नमेंट कॉलेज, इंदौरा
फतेहपुर पीजी कॉलेज, देहरी
ज्वाली मिनि सचिवालय भवन
देहरा, जसवां परागपुर पीजी कॉलेज, ढलियारा
ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज, ज्वालामुखी
जयसिंहपुर डिग्री कॉलेज, जयसिंहपुर
सुलह, पालमपुर विक्रम बतरा कॉलेज, पालमपुर
नगरोटा डिग्री कॉलेज, नगरोटा
कांगड़ा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा
शाहपुर मिनी सचिवालय, शाहपुर
धर्मशाला पीजी कॉलेज, धर्मशाला
बैजनाथ डिग्री कॉलेज, बैजनाथ

कुल्लू में 5 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
लाहौल स्पिति ट्राइबल भवन, भूंतर
मनाली जीएसएसएस, मनाली
कुल्लू डिग्री कॉलेज, कुल्लू
बंजार जीएसएसएस बंजार
आनी डिग्री कॉलेज, आनी

मंडी में 10 जगह बनाए गए 10 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
करसोग गवर्नमेंट कॉलेज, करसोग
सुंदरनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज, सुंदरनगर
नाचन डिग्री कॉलेज. बास्सा
सिराज जीएसएसएस, थुनाग
द्रंग डिग्री कॉलेज द्रंग, नारला
जोगिंद्रनगर डिग्री कॉलेज, जोगिंद्रनगर
धर्मपुर डिग्री कॉलेज, धर्मपुर
मंडी पीजी कॉलेज मंडी
बल्ह मिनि सचिवालय, नेरचौक
सरकाघाट डिग्री कॉलेज, सरकाघाट

हमीरपुर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
भोरंज जीएसएसएस भोरंज
सुजानपुर जीएसएसएस, सुजानपुर
हमीरपुर जीएसएसएस (ब्वायज), हमीरपुर
बड़सर डिग्री कॉलज, बड़सर
नादौन डिग्री कॉलेज, नादौन

ऊना में 3 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
चिंतपूर्णी डिग्री कॉलेज अंब
गगरेट गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबोटा
हरोली, कुटलैहड़, ऊना पीजी कॉलेज, ऊना

बिलासपुर में 3 जगहों पर बनाए गए 4 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
झंडूता डिग्री कॉलेज, झंडूता
घुमारवीं डिग्री कॉलेज, घुमारवीं
बिलासपुर, श्री नैनादेवीजी पीजी कॉलेज, बिलासपुर

सोलन में 4 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
अर्की जीएसएसएस(ब्वायज), अर्की
नालागढ़, दून डिग्री कॉलेज, नालागढ़
सोलन एमसी हॉल सोलन
कसौली डिग्री कॉलेज, सोलन

सिरमौर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
पच्छाद डिग्री कॉलेज, सराहां
नाहन पीजी कॉलेज, नाहन
श्री रेणुकाजी डिग्री कॉलेज, संगड़ाह
पांवटा साहिब जीएसएसएस (ब्वायज), पांवटा साहिब
शिलाई डिग्री कॉलेज, शिलाई

शिमला में 8 जगहों पर बनाए गए 8 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
चौपाल जीएसएसएस चौपाल
ठियोग डिग्री कॉलेज ठियोग
कसुंपटी जीएसएसएस छोटा शिमला(कसुंपटी)
शिमला जीएसएसएस, पोर्टमोर
शिमला ग्रामीण डिग्री कॉलेज, संजौली
जुब्बल-कोटखाई जीएसएसएस (ब्वायज), जुब्बल
रामपुर पदम गवर्नमेंट जीएसएस, रामपुर
रोहड़ू पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोहड़ू

किन्नौर में 1 जगह बनाया गया 1 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
किन्नौर बचत भवन, रिकांगपिओ

हिमाचल में 75.6 फीसदी रहा मतदान:हिमाचल में अबकी बार आम मततादाओं में कुल 41,20,664 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें 27,88,925 पुरुष वोटरों में से 20,19,181 में वोट डाला. वहीं 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 21,01,483 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस तरह हिमाचल में 75.6 फीसदी मतदान का हुआ है. हालांकि, अभी सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट मिनी बाकी है. इससे हिमाचल में 1 से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details