शिमला:हिमाचल भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने में अभी वक्त लग सकता. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र से पर्यवेक्षक आ रहे हैं. उसके बाद ही कार्यक्रम तय किया जाएगा. कुल मिलकर देखें तो जनवरी महीने तक प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, लेकिन पार्टी पर वर्चस्व की जंग की वजह से सहमति न बनने के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक नहीं हो सका.
सतपाल सिंह सती ने कहा कि तय कार्यक्रम के मुताबिक आज भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल जाना था, लेकिन पार्टी में इस पद के इतने इतने तलबगार हो गए है कि भाजपा को प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के चुनाव बीस दिसंबर तक टालने पड़े है. पार्टी में जिस तरह से घमासान मचा है, उससे लगता नहीं है कि प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल पाएगा. अभी तक मंडलों व जिलों की कार्यकारिणियों के गठन नहीं हो पाए है. हर जगह पेंच फंस रहा है कि कार्यकारिणी में किसे रखें व किसे बाहर करें.
प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती, संगठन मंत्री पवन राणा व बाकी नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस मसले में पर भाजपा नेताओं, मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच कई स्तरों पर मंत्रणा हुई है, लेकिन पूरा जोर लगाने के बावजूद भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन रही है.
पार्टी किसी तेज तर्रार नेता को जो मुख्यमंत्री जयराम के खेमे से न हो उसे भाजपाध्यक्ष की कमान नहीं थमाना चाहती, जबकि धूमल खेमा चाहता है कि सरकार से तो उनके खेमे को पहले ही बाहर कर रखा है, ऐसे में कम से कम भाजपाध्यक्ष उनके खेमे से बनाया जाए, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हामी नहीं भर रहे हैं.
पिछले नौ सालों से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर तैनात सतपाल सिंह सती ने आज राजधानी में कहा कि सभी 73 मंडलों व 17 जिला के अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं. बीस तरीख तक सभी मंडलों व जिलों की कार्याकारिणियां गठित हो जाएंगी. उसके बाद आलाकमान जो भी तिथि निर्धारित करेगा उस दिन नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी.