शिमला:जिले में नशे के बढ़ते मामलों पर जिला पुलिस सख्त हो गयी है. आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करों तक पहुंच रही है. बीते एक महीने में पुलिस ने कई विदेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. ताजा मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार को शिमला लाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 सितंबर को पुलिस ने गश्त के दौरान तारा देवी इलाके से दो युवकों को 30.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दिल्ली से चिट्टा लाने की बात कही थी. जिसके बाद शिमला पुलिस की टीम दिल्ली गई और निहाल विहार से एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.