शिमला: राजधानी शिमला में महान कलाकार नेक चंद द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाई गई स्टैच्यू की अब जल्द हालत सुधरेगी. शिमला नगर निगम ने स्टैच्यू को चंडीगढ़ में नेक चंद के बेटे के पास इनकी मरम्मत करवाने के लिए भेज दिया है. शहर के सभी क्षेत्रों में लगे स्टैच्यू को निगम द्वारा निकाल दिया गया है और रविवार को इन्हें चंडीगढ़ भेजा गया. नेक चंद का बेटा अनुज सैनी इन स्टैच्यू की निशुल्क मरम्मत करेगा.
खस्ताहाल स्टैच्यू को भेजा गया चंडीगढ़
शहर में अभी नगर निगम को 15 ऐसे स्टैच्यू मिले हैं जिनकी हालत खस्ता है. नेक चंद के बेटे अनुज सैनी ने नगर निगम को इन स्टैच्यू की खस्ता हालत पर आयुक्त को पत्र और मेल भेजी थी. अनुज सैनी ने स्टैच्यू की खस्ताहालत पर दुख जताया था और इनकी हालात सुधारने या वापस उन्हें देने को कहा था. वहीं, अब नगर निगम ने उन्हें ही इसकी हालत सुधारने का जिम्मा सौंपा है और सभी स्टैच्यू को चंडीगढ़ भेजने का फैसला लिया गया.
नेक चंद ने नगर निगम को भेंट किए थे स्टैच्यू