हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला MC ने कसी कमर, जगह-जगह लगाए रेत के ढेर

शिमला में सर्दियां शुरू होने के साथ ही नगर निगम ने बर्फबारी के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों की तैनाती कर दी है. नगर निगम शिमला की तरफ से मशीनरी हायर करने के लिए टेंडर भी जल्द आमंत्रित किए जा रहे हैं.

नगर निगम शिमला

By

Published : Nov 22, 2019, 3:36 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में सर्दियों के दस्तक देते ही नगर निगम शिमला ने बर्फबारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. शहर में बर्फबारी को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि बर्फबारी से निपटने के लिए शहर की सड़कों पर रेत के ढेर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो कि बर्फ गिरने पर फिसलन से बचने में सहायता करेगी. सर्दियों से निपटने के लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है. जिसमें रिज, संजोली, छोटा शिमला, चौड़ा मैदान और कसुम्पटी शामिल है. इस पांचों जोन में अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है. इसके अलावा नगर निगम ने कश्मीरी लेबर भी हायर कर ली है, जो बर्फ गिरने के बाद सड़को से बर्फ हटाने का काम करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

नगर निगम शिमला शहर की सड़कों से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर का भी बंदोबस्त कर लिया है. इसके अतिरिक्त अन्य मशीनरी हायर करने के लिए टेंडर भी जल्द आमंत्रित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details