हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर एक्शन में शिमला जिला प्रशासन, ADM राजीव प्रभा ने 18 लोगों के काटे चालान

शिमला में बिना मास्क घूमने वालो के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोरोना मानकों की अनुपालना की अवहेलना करते हुए 15 मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किए गए. अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजीव प्रभा ने कहा कि यदि कोई नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

By

Published : Dec 15, 2020, 9:33 PM IST

Shimla district administration in action 18 challaned by district administration
फिर एक्शन में शिमला जिला प्रशासन, 18 के काटे चालान

शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों को भी फील्ड में उतार दिया है. कानून एवं व्यवस्था की अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रभा राजीव ने मंगलवार को शिमला के मालरोड और रिज में कोरोनके संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया.

नियम तोड़ने वालों से एकत्रित किए 18 हजार

कोरोना मानकों की अनुपालना की अवहेलना करते हुए 15 मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किए गए जबकि दुकानों के बाहर खा रहे लोगों के प्रति संज्ञान लेते हुए 3 रेस्टोरेंट के भी चालान किए गए. उन्होंने बताया कि इन चालानों के तहत 18 हजार रुपये की राशि एकत्र की गई.

नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

उन्होंने सभी ढाबा, रेस्टोरेंट और रेहड़ी-फड़ी वालों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा बेची जाने वाली खाद्य सामग्री को वे लोगों को बाहर खड़े होकर न खाने को दें. उन्होंने कहा कि वह ग्राहकों को या तो घर ले जाने के लिए या फिर होटल-ढाबों में बैठकर खाने के लिए ही सामग्री दें. उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में अनियमितताएं या अवहेलना करते हुए पाए गए तो चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबिलासपुर काॅलेज में रहेगी अब 'तीसरी आंख' की नजर, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details