हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के बाद जिलों से भेजा गया प्रस्ताव, राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने का आग्रह

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भी राहुल गांधी से पार्टी के राष्ट्रीय पद पर बने रहने का आग्रह किया जा रहा है. शुक्रवार को शिमला और मंडी जिाला कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर राहुल गांधी से पद पर बने रहने का आग्रह किया.

शिमला कांग्रेस कार्यालय में बैठक में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर.

By

Published : May 31, 2019, 9:58 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया है. शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने पार्टी कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.

बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से इसे कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेजने का आग्रह किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि भले ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन पार्टी ने हिम्मत नहीं हारी है. इस समय कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है और राहुल गांधी का अध्यक्ष पद पर बने रहना पार्टी के लिए बहुत जरूरी है.

शिमला और मंडी जिाला कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर राहुल गांधी से पद पर बने रहने का आग्रह किया.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश कार्यकरणी ने बीते दिनों राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए प्रस्ताव भेजा था उसके बाद जिलो से भी कमेटियों के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अपने दूसरे घर का प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान, अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में बने राज्यमंत्री

इसी कड़ी में मंडी के गांधी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संगठनात्मक जिला मंडी के सभी पदाधिकारी व सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शशी शर्मा ने की.

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आने वाले समय में देश में काग्रेस पार्टी को राहुल गांधी की आवश्यक्ता है और ऐसी स्थिति में उन्हे अपने पद से दिया गया इस्तीफा वापिस लेना चाहिए. कांग्रेस पार्टी हाई कमान को भेजे गए प्रस्ताव में राहुल गांधी को अध्यक्ष पद न छोड़ने का आग्रह किया गया है. मंडी में कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी और कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशी शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details