शिमला: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया है. शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने पार्टी कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.
बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से इसे कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेजने का आग्रह किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि भले ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन पार्टी ने हिम्मत नहीं हारी है. इस समय कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है और राहुल गांधी का अध्यक्ष पद पर बने रहना पार्टी के लिए बहुत जरूरी है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश कार्यकरणी ने बीते दिनों राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए प्रस्ताव भेजा था उसके बाद जिलो से भी कमेटियों के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जा रहा है.