हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा से बदल जायेगा शांता का टिकट, शिमला से भी बदलाव, आज हो सकता है एलान!

कांगड़ा से बदल जायेगा शांता का टिकट, शिमला से भी बदलाव, आज हो सकता है एलान!

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 22, 2019, 1:09 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल की दो सीटों पर टिकट बदलने के पूरे आसार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता कांगड़ा के सांसद शांता कुमार का टिकट इस बार कट सकता है. इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप भी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.

डिजाइन फोटो

प्रदेश की 4 सीटों में से केवल हमीरपुर में ही टिकट न बदलने की उम्मीद है. यहां से अनुराग ही प्रत्याशी होंगे. वहीं शुक्रवार शाम तक टिकट वितरण हो जाएगा. फिलहाल कांगड़ा से शांता के करीबी नेता को ही आगे किया जाएगा.

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को नाम हो सकता है. वहीं दूलो राम का नाम भी चर्चा में है. शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप भी टिकट की बाजी मार सकते हैं. शांता कुमार ने भी अंदरखाते हाइकमान से कह दिया है कि उनके करीबी को टिकट मिलना चाहिए.

उधर, शिमला से टिकट की जंग में कोई नया चेहरा ही बाजी मारेगा. अब देखना है कि वो नाम पच्छाद के विधायक सुरेश होंगे या फिर कोई महिला प्रत्याशी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details