शिमला:डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार से चली आ रही हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की 2 घंटे की पेन डॉउन हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को सीनियर डॉक्टरों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की. आईजीएमसी में सभी डॉक्टर्स ने सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक पेन डॉउन हड़ताल की और ओपीडी में किसी भी मरीज को चेक नहीं किया.
पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर नाराजगी
आईजीएमसी सेमडीकॉट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है. पंजाब वेतन आयोग के तहत प्रैक्टिस अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का डॉक्टरों में रोष है. इसके साथ डॉक्टर्स के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घटनाओं की वह निंदा करते हैं.