हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

हिमाचल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कांग्रेसी नेताओं ने गणतंत्र दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कार्यालय के बाहर ध्वजारोहण किया. राठौर ने कहा कि जिस तरह देश को आजाद करवाने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया, उसी तरह से लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तत्पर रहना होगा.

REPUBLIC DAY CELEBRATION BY HIMACHAL CONGRESS IN SHIMLA
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 3:45 PM IST

शिमला: देश भर में आज 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिमाचल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कांग्रेसी नेताओं ने गणतंत्र दिवस मनाया. राजीव भवन में सेवा दल ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कार्यालय के बाहर ध्वजारोहण किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित किया करते हुए राठौर ने संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

वीडियो.

डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. देशभर में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यालय में भी सेवा दल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन देश में संविधान लागू किया गया था. संविधान को बनाने में डॉ. भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता.

लोकतंत्र बचाने को तत्पर रहें कार्यकर्ता

राठौर ने कहा कि आज हमारा देश संविधान के मुताबिक चल रहा है, लेकिन कहीं न कहीं लगता है कि आज संविधान को खतरा है. आज सभी को शपथ लेनी चहिए. जिस तरह देश को आजाद करवाने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया, उसी तरह से लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तत्पर रहना होगा.

ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाया गया स्पेशल स्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details