हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर राजनीति ना करे कांग्रेस, हिमाचलियों को घर लाने पर अपना स्टैंड क्लियर करे - राजीव बिंदल

राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार बाहर से हिमाचल वासियों को लाने के लिए पसीना बहा रही है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से लगातार आपत्ति दर्ज की जा रही है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि वह क्या चाहती है ?

rajeev bindal
राजीव बिंदल

By

Published : May 6, 2020, 7:35 AM IST

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा होता वे कोरोना पर राजनीति न करते. कांग्रेस खुद बार-बार कह रही है कि कोरोना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन पूरी कांग्रेस ही राजनीति करने पर लगी है.

राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार बाहर से हिमाचल वासियों को लाने के लिए पसीना बहा रही है. लगभग 2 लाख लोग अन्य प्रदेशों में 45 दिनों से अधीर होकर अपने हिमाचल आने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सभी की ओर से दबाव आना स्वाभाविक है. फिर भी सरकार उन्हें स्टैगर यानि बांट-बांट कर ला रही है. ऐसे में जब लोगों को लाया जा रहा है तो लगातार आपत्ति कांग्रेस की ओर से दर्ज की जा रही है.

राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि वह क्या चाहती है ? हिमाचलवासी हिमाचल में आने चाहिए या नहीं, यह दो टूक बताना चाहिए न कि किन्तु-परन्तु के साथ. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की वर्चस्व की जंग का नतीजा है कि पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने सरकार को अलग से लिखित सुझाव दिए हैं. वहीं, अन्य कई नेताओं ने भी लिखित व मीडिया के माध्यम से अलग-अलग सुझाव दिए हैं.

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस अपनी वर्चस्व की जंग को कोरोना से लड़ाई के बीच में न लायें तो कार्य करना सुगम हो जाएगा. प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ते हुए आगे निकल कर प्रदेश की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details