शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के बाद लोगों में खौफ बढ़ गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए में प्रदेश में पर्यटकों के आने पर रोक लग गई है. प्रदेश सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
कोई भी ट्रेन कालका-शिमला ट्रैक पर नहीं चलाई जा रही है. शिमला रेलवे स्टेशन पर जहां हर रोज लोगों की आवाजाही लगी रहती थी, वहीं आज स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. वर्तमान समय में ट्रैक पर 6 टॉय ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें बीते कल भी पर्यटक राजधानी शिमला पहुंचे थे. ऐसे में रेल मार्ग से पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में हो रही थी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियों को स्थगित कर दिया गया है. इस ट्रैक पर आगामी आदेशों तक गाड़ियों की आवाजाही स्थगित की गई है. रेलवे स्टाफ को भी छुट्टी पर भेजा जा रहा है.