पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह. शिमला: हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के लिए सड़कें जीवनरेखा कही जाती हैं और प्रदेश में सड़कों की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के कंधों पर है. ऐसे में PWD मंत्री भी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. प्रदेश में सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को बीते वर्षों के दौरान प्रदेश में सड़क निर्माण और उनमें क्वालिटी कंट्रोल की सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए.
इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण में को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान सड़कों की गुणवत्ता के साथ समझौता करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण और मुरम्मत कार्य को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि कही सड़कों की गुणवत्ता से समझौता होता है तो विभाग कानूनी कार्रवाई का रास्ता अख्तियार करने से भी गुरेज नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़कों कीक्वालिटी चेक के लिए व्यवस्था डिवेलप की जाएगी. उन्होंने पूर्व जयराम सरकार के दौरान CMO में बनाए गए क्वालिटी कंट्रोल विंग को मजबूत करने और बेहतर ढंग से बिजली विभाग से जोड़े जाने की भी बात कही.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. विक्रमादित्य सिंह बताया कि उन्होंने सड़कों से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले अधिकारियों को बीते सालों में सड़कों पर हुए काम में क्वालिटी कंट्रोल को लेकर सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए हैं. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि बगैर क्वालिटी जांच के सड़कों का निर्माण और रखरखाव पैसे की बर्बादी है. उन्होंने कहा की क्वालिटी चेक के लिए सैंपल टेस्ट करने वाली कंपनियों के साथ भी बातचीत की जाएगी और इस मामले में NHAI से भी सलाह मशवरा किया जाएगा.
Read Also-टांडा में आउटसोर्स कर्मचारियों पर गिरी गाज, 135 नर्सों के साथ सफाई कर्मचारियों की भी गई नौकरी