हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानें हिमाचल में कहां-कहां होगी मतगणना, रिटर्निंग अधिकारियों ने किया सफल ड्राई रन

लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई सुबह 8 बजे से शुरू होगी जिसके लिए प्रदेश में 18 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं.

By

Published : May 22, 2019, 5:13 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के रत्न ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई सुबह 8 बजे से शुरू होगी जिसके लिए प्रदेश में 18 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बुधवार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया.


डी के रत्न ने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों चंबा जिला के चुराह, डलहौजी भटियात की मतगणना गवर्नमैंट मिलेनियम पॉलिटेक्निक कॉलेज चंबा में होगी, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में आने वाले चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी इसी कॉलेज में होगी.


नूरपुर ज्वाली फतेहपुर और इन्दौरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में, सुल्ह, पालमपुर, जयसिंहपुर और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर तथा नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रां मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में होगी.


अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहौल-स्पीति की मतगणना जिला मुख्यालय केलांग में होगी, जबकि जिला कुल्लू के मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डिग्री कॉलेज कुल्लू में होगी. विधानसभा क्षेत्र सिराज, मंडी और बल्ह की मतगणना स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में होगी, जबकि करसोग, सुन्दरनगर, नाचन और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुन्दरनगर में होगी. द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगिन्द्रनगर में होगी.


मंडी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत ही आने वाले किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बचत भवन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में होगी, जबकि इसी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर में होगी.


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कांगड़ा जिला के देहरा, जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में की जाएगी. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में होगी.


हमीरपुर जिला के भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर में की जाएगी. ऊना जिला के चिन्तपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में जबकि बिलासपुर जिला के झण्डूता, घुमारवीं, बिलासपुर तथा श्री नैणादेवी जी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में की जाएगी.


शिमला संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत शिमला जिला के चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज धामी में की जाएगी. जिला सोलन के अर्की, नालागढ़, दून, सोलन तथा कसौली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में होगी, जबकि सिरमौर जिला के पच्छाद, नाहन, श्री रेणुका जी पांवटा साहिब और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डॉ.वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में की जाएगी.


डी के रत्न ने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे कम्प्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट ( 8एमबीपीएस) और अबाधित बिजली आपूर्ति का प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- नतीजों से पहले मां नैना देवी के दर पहुंचे अनुराग ठाकुर, कहा- लगाऊंगा जीत का चौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details