हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Disaster: प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे से सियासत गरम, आपदा और सेब इंपोर्ट ड्यूटी के मुद्दे पर सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

हिमाचल में आई आपदा का जायजा लेने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12-13 सिंतबर को प्रदेश के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. उन्होंने आपदा के समय केंद्र सरकार की ओर मदद नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही सेब इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई. बीजेपी नेताओं ने भी प्रियंका गांधी के दौर पर सवाल खड़े किए और जमकर निशाना साधा. (Priyanka Gandhi Himachal visit) (Congress BJP fight over Himachal disaster) (Apple Import Duty)

Himachal Disaster
प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे से सियासत गरम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 7:48 PM IST

प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे से सियासत गरम

शिमला: हिमाचल में आई आपदा और भारी बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन आपदा के नाम पर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर आईं थी और उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं, लेकिन केंद्र सरकार पर हिमाचल की मदद नहीं करने के आरोप लगाए. जिसके बाद प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए.

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा: हिमाचल दौरे पर आईं प्रियंका गांधी ने कुल्लू, मंडी, सोलन और शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा मैं भी हिमाचल से हूं, यहां मेरा भी घर है. मैं आप लोगों का दुख समझ सकती हूं. सुक्खू सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार से हिमाचल को जो मदद मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है. उन्होंने आपदा को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी को हिमाचल की ओर भी देखना चाहिए. ऐसे वक्त में प्रदेश में सरकार बीजेपी या कांग्रेस की है, ये नहीं देखना चाहिए. प्रधानमंत्री को हिमाचल में आई इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए.

सेब इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर उठाए सवाल: वहीं, प्रियंका गांधी ने सेब इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने अमेरिका के सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है, जिससे वहां के सेब मार्केट में आसानी से आ सके. जबकि प्रदेश में उद्योगपति सेब का रेट गिरा रहे हैं. ऐसे समय में जब हिमाचल का बागवान आपदा की मार झेल रहा है तो, उन्हें यहां के बागवानों की मदद करनी चाहिए या अमेरिका के किसानों की मदद करनी चाहिए. वहीं, सेब इंपोर्ट ड्यूटी कम करने को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आपदा में हिमाचल का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर हमला: इसके अलावा मंडी सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा चुनाव के वक्त पीएम मोदी मंडी आये थे. उस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मंडी को अपना दूसरा घर बताया था, लेकिन आज जब हिमाचल में आपदा आई है तो मोदी सरकार न तो प्रदेश की मदद कर रही है और नहीं प्रधानमंत्री प्रदेश का दौरा किया. मदद करना तो दूर पीएम ने संवेदना का एक शब्द भी नहीं बोला. इसका उन्हें बहुत दुख है. केंद्र सरकार को हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए.

जयराम ठाकुर ने प्रियंका के दौरे पर उठाए सवाल: वहीं, प्रियंका गांधी, सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह के वार पर बीजेपी नेताओं ने भी जमकर पलटवार किया. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी का घर तो हिमाचल में ही है, लेकिन जब प्रदेश में आपदा आई, हजारों लोगों के घर तबाह हो गए, उस वक्त वो नहीं आई. आज जब प्रदेश में आपदा आकर चली गई, तब वो राजनीति करने आईं है. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी का हिमाचल दौरा विशुद्ध रूप से राजनीतिक है.

बिंदल ने प्रियंका को झूठ नहीं बोलने की दी नसीहत: वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सेब इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने की खबर को गलत बताया. साथ ही प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने को लेकर प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी के साथ-साथ कई कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि 35 फीसदी सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी कम की गई है. यह बिल्कुल झूठ है. इसको लेकर कोई कही कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है कि सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी गई है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के अंदर ऐसा झूठ का वातावरण तैयार किया जाता है कि सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी कम की जा रही है. उन्होंने प्रियंका गांधी को कहा कि वह जो भी बोले सोच समझकर और तथ्यों के आधार पर बात करें.

ये भी पढ़ें:Priyanka Gandhi On PM Modi: 'पीएम मोदी हिमाचल की ओर भी देखें, इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, ये न देखें की यहां किसकी सरकार है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details