शिमला: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश को विदेशों से कितनी राहत साम्रगी मिल रही है इस पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभियान तो शुरू किया गया है, लेकिन इसको लेकर प्रदेश की जनता को सरकार गुमराह करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश में वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है और अब सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया है.
दूसरी डोज का समय बढ़ाने पर सवाल
राठौर ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का समय बढ़ाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए सरकार से जानना चाहा कि यह समय अवधि स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह से बढ़ाई गई है या देश में वैक्सीन की कमी के चलते ऐसे किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में लोगों को गुमराह कर रही है, क्योंकि सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से विफल हो गई है.