हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर तीन बजे वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे पर सुनवाई (gyanvapi mosque case) होगी. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY
आज की खबरें

By

Published : May 20, 2022, 7:05 AM IST

ज्ञानवापी मस्जिद मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर तीन बजे वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे पर सुनवाई (gyanvapi mosque case) होगी. इन दिनों देश में इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है.

ज्ञानवापी मस्जिद मामला.

बेजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग (BJP meeting in Jaipur) को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना (Himachal Weather Update) हुआ है.प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं.

हिमाचल मौसम अपडेट.

परिवहन कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक:कुल्लू के ढालपुर में आज परिवहन कर्मचारी कल्याण संघ की एक (Transport workers welfare union meeting in kullu) बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में परिवहन कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी और सरकार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा.

परिवहन कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक.

विश्व मधुमक्खी दिवस:हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day 2022) यानि विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. आज के ही दिन यानि 20 मई को, आधुनिक मधुमक्खी पालन की तकनीक का जनक कहे जाने वाले एंटोन जान्सा का जन्म 1734 में स्लोवेनिया में हुआ था.

विश्व मधुमक्खी दिवस,

IPL में आज राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला:आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबले आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला (IPL Match today) जाएगा. राजस्थान की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

IPL Match today.

ABOUT THE AUTHOR

...view details