शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच में कल देशभर में नीट की परीक्षा करवाई जाएगी. महामारी के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य नियमों का पालन करते हुए करवाया जा रहा है. परीक्षा के लिए सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कोविड-19 को लेकर भी सभी तरह के प्रावधान किए गए हैं.
रविवार को हिमाचल के 20 परीक्षा केंद्रों इस परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों में जहां छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा, तो वहीं परीक्षा के लिए सभी तरह की एहतियात बरते जाएंगे. छात्रों को परीक्षा के लिए मास्क और ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य किया गया है.
परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजेशन की भी उचित व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. शौचालयों में भी सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी. परीक्षा भले ही कोविड-19 संकट के बीच करवाई जा रही है, लेकिन छात्रों को इस दौरान किसी तरह की कोई ढील नहीं मिलेगी.
नीट यूजी 2020 की परीक्षा के लिए छात्रों का ड्रेस कोड तय किया गया है. इसके लिए जहां परीक्षा में बैठने वाली लड़कियों को चप्पल और सैंडल पहन कर आना होगा तो वहीं जूते, ऊंची एड़ी वाले सैंडल, बड़े बटन वाले कपड़े और पूरी बाजू की कमीज पहनने की अनुमति परीक्षार्थियों को नहीं होगी.