हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEET 2020: कोरोना संकट के बीच नीट एग्जाम कल, हिमाचल में 20 परीक्षा केंद्र

रविवार को हिमाचल के 20 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों में जहां छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा, तो वहीं परीक्षा के लिए सभी तरह की एहतियात बरते जाएंगे. छात्रों को परीक्षा के लिए मास्क और ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य किया गया है.

NEET exam 2020 in Himachal
NEET exam 2020 in Himachal

By

Published : Sep 12, 2020, 9:38 PM IST

शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच में कल देशभर में नीट की परीक्षा करवाई जाएगी. महामारी के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य नियमों का पालन करते हुए करवाया जा रहा है. परीक्षा के लिए सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कोविड-19 को लेकर भी सभी तरह के प्रावधान किए गए हैं.

रविवार को हिमाचल के 20 परीक्षा केंद्रों इस परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों में जहां छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा, तो वहीं परीक्षा के लिए सभी तरह की एहतियात बरते जाएंगे. छात्रों को परीक्षा के लिए मास्क और ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य किया गया है.

परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजेशन की भी उचित व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. शौचालयों में भी सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी. परीक्षा भले ही कोविड-19 संकट के बीच करवाई जा रही है, लेकिन छात्रों को इस दौरान किसी तरह की कोई ढील नहीं मिलेगी.

नीट यूजी 2020 की परीक्षा के लिए छात्रों का ड्रेस कोड तय किया गया है. इसके लिए जहां परीक्षा में बैठने वाली लड़कियों को चप्पल और सैंडल पहन कर आना होगा तो वहीं जूते, ऊंची एड़ी वाले सैंडल, बड़े बटन वाले कपड़े और पूरी बाजू की कमीज पहनने की अनुमति परीक्षार्थियों को नहीं होगी.

परीक्षार्थियो को आधी बाजू की कमीज पहनकर ही परीक्षा केंद्र में आना होगा. इसके साथ ही कानों में ईयर रिंग, हाथों में घड़ी, ब्रेसलेट पहनने पर भी पूरी तरह से रोक होगी. परीक्षार्थी मात्र अपना पेन परीक्षा केंद्र में लेकर आ सकेंगे.

परीक्षा के लिए छात्रों को अपना वेबसाइट से प्राप्त एडमिट कार्ड के साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो, अंडरटेकिंग जिसे निरीक्षक के सामने साइन किया जाएगा वह लानी होगी. वहीं, मेटल डिटेक्टर से गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी.

प्रदेश में परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र हमीरपुर तो 3 परीक्षा केंद्र शिमला में बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 10 हजार के करीब परीक्षार्थी नीट यूजी 2020 की परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान इस तरह से होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा सके.

रविवार को 11:00 बजे यह परीक्षा सभी इंतजामों के साथ शुरू कर दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान के लिए अतिरिक्त नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे सीटिंग प्लान देखने के लिए भीड़ एकत्र ना हो.

वहीं परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही गेट से अंदर भेजा जाएगा. सभी तरह के एतिहात इन परीक्षाओं में बरती जाए इसके लिए प्रदेश सरकार को निर्देश केंद्र सरकार की ओर से दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details