हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 जनवरी की ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सरकारी कामकाज पर भी पड़ेगा असर

दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को भारत बंद और हड़ताल का ऐलान किया है. ट्रेड यूनियनों के अनुसार इस हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. ऐसे में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में कामकाज प्रभावित होगा.

Nationwide strike of 8 January
ठियोग के विधायक राकेश सिंघा

By

Published : Jan 7, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:48 PM IST

शिमला: दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को भारत बंद और हड़ताल का ऐलान किया है. ट्रेड यूनियनों ने ये देशव्यापी बंद लंबे समय से लंबित अपनी मांगों के पूरा न होने पर बुलाया है. इस हड़ताल में पोस्ट ऑफिस, बैंक बीमा क्षेत्र समेत दूसरे सरकारी उपक्रमों से जुड़े कर्मचारी भी शामिल होंगे और कामकाज ठप रखेंगे.

ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते वो भी ठियोग में लोगों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क और परिवहन समेत तमाम विभागों में सुविधाओं की कमी है. लोगों को कोई भी सेवाएं बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रही हैं. इस विरोध प्रदर्शन में किसान, बागवान, छात्र, कर्मचारी सभी शामिल होंगे.

वीडियो.


ये भी पढ़ें: कुल्लू में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, निचले इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू

बता दें कि ट्रेड यूनियनों के अनुसार इस हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. ट्रेड यूनियनों इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी सहित विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने पिछले साल सितंबर में आठ जनवरी 2020 को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. ऐसे में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में कामकाज प्रभावित होगा.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details