हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट के पक्ष में कांग्रेस, लेकिन उससे केंद्र से हिमाचल को मिले इंडस्ट्रियल पैकेज- अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल में निवेश आए कांग्रेस इसके हक में है, लेकिन यहां नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर निवेशकों को रियायतें दी जाएं, उसके बाद ही यहां निवेशक निवेश के लिए आगे आएंगे.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jun 12, 2019, 8:39 PM IST

शिमलाः जयराम सरकार सितंबर में हिमाचल में मेगा इन्वेस्टर मीट करवाने जा रही है जिसके लिए प्रदेश में बडे़ निवेशकों को बुलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर जर्मनी दौरे पर हैं. वहीं कांग्रेस ने भी प्रदेश में इन्वेस्टर मीट का स्वागत किया है, लेकिन उससे पहले उन्होंने केंद्र सरकार से इंडस्ट्रियल पैकेज लाने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल में निवेश आए कांग्रेस इसके हक में है, लेकिन यहां नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर निवेशकों को रियायतें दी जाएं, उसके बाद ही यहां निवेशक निवेश के लिए आगे आएंगे. नॉर्थ ईस्ट को पैकेज के तहत 6 रियायतें मिली है, जबकि हिमाचल को सिर्फ दो रियायतें ही मिली है. नॉर्थ ईस्ट को मिले पैकेज में जीएसटी रिफंड का प्रावधान है. ये प्रवधान हिमाचल के पैकेज में जुड़ेंगे तो बड़े घराने हिमाचल में निवेश के लिए आगे आएंगे.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी केंद्र सरकार से इसको लेकर मांग उठाई गई थी, लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार थी जिसके चलते ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई. अब हिमाचल और केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है तो प्रदेश सरकार को नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर हिमाचल को भी पैकेज के लिए दबाव बनाना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रियायतें न मिलने से प्रदेश में चल रहे कारखाने भी बंद होने की कगार पर हैं और कुछ कारखाने छंटनी भी कर रहे हैं. मजदूरों को निकाला जा रहा है. प्रदेश से उद्योगों के पलायन रोकने के लिए पैकेज का मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार विदेशों से निवेश लाने के लिए प्रयास कर रही है ओर निवेशक भी आ जाएंगे लेकिन वे तक ही निवेश करेंगे जब उन्हें यहां रियायतें मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details