शिमला: कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुखू ने हिम केयर योजना में बीमा कम्पनी और निजी अस्पतालों में सांठ गांठ का संदेह जताया है. विधानसभा सत्र के 7वें दिन सदन में नियम 130 के तहत चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही. सुखविंद्र सिंह ने कहा कि एक कार्ड बनाने के लिए 1100 रुपए लिए जाते हैं, लेकिन ये पैसे कहां जाते है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमकार्ड बनाने से जो पैसा आता है उसे एक सोसायटी की निगरानी में इक्ट्ठा किया जाता है. सारी पेमेंट आनलाइन होती है. हिमकेयर के माध्यम से पिछले दिनों में निशुल्क इलाज करवाने वालों में कुल 1800 बीमारियों का इलाज हिम केयर के तहत किया जाता है. इसकी प्रदेश में उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि हिमाचल में फिर से हिमकार्ड बनेंगे.