हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए जल्द बहाल किया जाएगा रोहतांग दर्रा, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

मंगलार को मुख्य सचिव बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में चुनाव कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया.

शिमला में चुनाव प्रचार के लिए आयोजित बैठक

By

Published : Apr 2, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 11:32 PM IST

शिमला: मंगलार को मुख्य सचिव बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में चुनाव कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बीआरओ से लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतांग सुरंग को खोलने की अपील की.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मनाली-लेह उच्च मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ प्रयासरत है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटाने का कार्य अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.

देवेश कुमार ने बताया कि रोहतांग सुरंग को चुनाव के दौरान प्रयोग में लाने से मतदान कार्य से जुड़े कर्मचारियों को सहायता मिलेगी, जिसके लिए बीआरओ व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आपसी सहयोग से कार्य करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सामान्य प्रशासन विभाग को किसी आपात स्थिति में चिकित्सा व बचाव टीम से लैस सरकारी हेलीकाप्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है.

देवेश कुमार ने बताया कि बैठक में मतदान केन्द्रों को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों व रास्तों के रख-रखाव व भू-स्खलन की स्थिति से निपटने के लिए उचित मशीनरी को तैयार करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, नकदी, अवैध हथियारों व मादक पदार्थों पर निगरानी बढ़ाने और इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए. वहीं, बैठक में सीमावर्ती राज्यों के आबकारी आयुक्तों में बेहतर अन्तर्राज्जीय समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया गया.

देवेश कुमार ने बताया कि अधिकांश शिक्षण संस्थानों में मतदान केन्द्र होने के कारण शिक्षा विभाग को चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों के उचित रख-रखाव के लिए अतिरिक्त श्रमशक्ति उपलब्ध करवाने के भी बैठक में निर्देश दिए गए.


Last Updated : Apr 2, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details