हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों को नुकसान, इस दिन तक 'बेईमान' रहेगा मौसम

प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ शाम के समय तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

मौसम के बिगड़े मिजाज से बागवानों को नुकसान

By

Published : May 2, 2019, 10:16 PM IST

Updated : May 3, 2019, 12:01 AM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ शाम के समय तेज बारिश हुई. जबकि ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है.

शिमला के खड्डा पत्थर में दोहपर बाद ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरसाया. मौसम के बिगड़े मिजाज से सेब के पौधों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

बता दें कि शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जबकि रोहतांग में बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा शुक्रवार को भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, जबकि 4 मई से मौसम साफ रहने की संभावना है.

Last Updated : May 3, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details