शिमला: हिमाचल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति करने जा रही है. ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑब्जर्वर तैनात किये थे. ऑब्जर्वरो ने अपनी रिपोर्ट भी अध्यक्ष को सौंप दी है. ऐसे में कांग्रेस जल्द ही ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती कर सकती है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पहली बार ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए ऑब्जर्वर तैनात किये और कार्यकर्ताओं की राय ली गई है. कांग्रेस अब जल्द ही अध्यक्षों की तैनाती करेगी.
राठौर ने कहा कि पार्टी में उन्हीं लोगों को तरजीह दी जाएगी जो पार्टी के लिए काम करेंगे, सिर्फ नाम के लिए पद लेने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. पार्टी में उन्हीं लोगों को दायित्व दिया जायेगा जो पार्टी के लिए निष्ठा से काम करेंगे.
कुलदीप राठौर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ऐसे लोगों की नियुक्ति के लिए ही ऑब्जर्वर लगाए गए है और आम कार्यकर्ताओं की आवाज सुन कर उनकी राय से ही ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती की जाएगी.
कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है और कांग्रेस जयराम सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचने के लिए अभियान शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की हिमाचल के नव-नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से खास बातचीत, कही ये बात