शिमलाः हिमाचल में होने वाले दो उप चुनावों को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है. उप चुनावों में किसे मैदान में उतारा जाए इसे लेकर दिल्ली में 12 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर कांग्रेस के आला नेताओं से चर्चा करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर बैठक के लिए मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. कुलदीप राठौर बुधवार को अहमद पटेल और वेणुगोपाल से पछाद और धर्मशाला उप चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा करेंगे. कुलदीप राठौर ने कहा कि 12 सितंबर को दिल्ली में कार्यसमिति की बैठक हो रही है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी शामिल रहेंगी.