हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदी के दौर में जयराम सरकार ने लिया 1220 करोड़ रुपयों का कर्ज

कर्मचारियों को वेतन देने के लिए प्रदेश सरकार 1220 करोड़ रुपयों का भारी भरकम कर्ज ले रही है. पहली किश्त 31मार्च को प्रदेश सरकार ने प्राप्त कर ली है.

By

Published : Apr 3, 2020, 1:32 PM IST

jairam government took a loan
जयराम सरकार ने लिया कर्ज

शिमला: कर्मचारियों को वेतन देने के लिए प्रदेश सरकार ने एडवांस लोन लिया है. प्रदेश सरकार 1220 करोड़ रुपयों का भारी भरकम कर्ज ले रही है. ये कर्ज किश्तों में लिया जा रहा है. 420 करोड़ रुपये की पहली किश्त 31 मार्च को प्रदेश सरकार ने प्राप्त कर ली है.

दूसरी किश्त के रुप में 700 करोड़ रुपयों का लोन 7 अप्रैल को सरकार के खजाने में आने वाला है. इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. दरअसल कोरोना वायरस के बाद पूरी दुनिया के साथ प्रदेश सरकार का राजस्व भी गिर रहा है और आशंका जताई जा रही है की आने वाले दिनों में भी मंदी का यह दौर जारी रह सकता है.

मंदी की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहले ही कर्ज ले लिया है ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सके. इस कर्ज से प्रदेश सरकार ने अगले 3 महीने तक कर्मचारियों के वेतन का जुगाड़ कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details