हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में IAS अधिकारियों की कमी हुई दूर, मिले 7 आईएएस अफसर

मुख्य सचिव अनिल खाची दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे. इसमें एचएएस कैडर के 7 अफसर आईएएस कैडर में चयनित किए गए. माना जा रहा है कि इसके बाद सरकार नए आईएएस अफसर को जिला उपायुक्त के पद पर नियुक्ति दे सकती है.

himachal got 7 ias officer
himachal got 7 ias officer

By

Published : Jun 16, 2021, 11:04 PM IST

शिमलाःहिमाचल को सात और आईएएस अधिकारी मिलने से अब आईएएस अधिकारियों का कुनबा और बढ़ गया है. बुधवार को प्रदेश के 7 एचएएस अधिकारियों का आईएएस में इंडक्शन हो गया. इंडक्शन के लिए मुख्य सचिव अनिल खाची दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे. इसमें एचएएस कैडर के 7 अफसर आईएएस कैडर में चयनित किए गए.

हिमाचल प्रदेश सरकार आईएएस अफसर की कमी से जूझ रही है. यह बैठक डेढ़ माह पहले होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सकी. माना जा रहा है कि इसके बाद सरकार नए आईएएस अफसर को जिला उपायुक्त के पद पर नियुक्ति दे सकती है. देखा गया है कि सरकार एचएएस से आईएएस बने अधिकारियों को उपायुक्त के पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देती है. इसके पीछे कारण रहता है कि ये अधिकारी प्रशासनिक अनुभव लेकर प्रमोशन लेते हैं.

एचएएस से आईएएस में शामिल हुए अधिकारियों की सूची

  • अश्विनी राजशाह
  • कुमुद सिंह
  • विनय सिंह
  • हरबंस सिंह ब्रासकोन
  • रीमा कश्यप
  • शुभकरण
  • सुमित खिमटा

ये भी पढ़ें:सैलानियों को शिमला पुलिस का संदेश: 'घूमने तो आएं जरूर, पर नियमों का पालन करना होगा हुजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details