शिमलाःहिमाचल को सात और आईएएस अधिकारी मिलने से अब आईएएस अधिकारियों का कुनबा और बढ़ गया है. बुधवार को प्रदेश के 7 एचएएस अधिकारियों का आईएएस में इंडक्शन हो गया. इंडक्शन के लिए मुख्य सचिव अनिल खाची दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे. इसमें एचएएस कैडर के 7 अफसर आईएएस कैडर में चयनित किए गए.
हिमाचल प्रदेश सरकार आईएएस अफसर की कमी से जूझ रही है. यह बैठक डेढ़ माह पहले होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सकी. माना जा रहा है कि इसके बाद सरकार नए आईएएस अफसर को जिला उपायुक्त के पद पर नियुक्ति दे सकती है. देखा गया है कि सरकार एचएएस से आईएएस बने अधिकारियों को उपायुक्त के पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देती है. इसके पीछे कारण रहता है कि ये अधिकारी प्रशासनिक अनुभव लेकर प्रमोशन लेते हैं.