शिमला: हिमाचल सरकार ने फिर आयुर्वेद विभाग में खरीद घोटाला सामने आने के बाद हाल ही में रामसुभग सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आयुर्वेद लगाया था. मंगलवार को राज्य सरकार ने रामसुभग सिंह से आयुर्वेद विभाग के एसीएस का पदभार वापिस ले लिया.
अब आईएएस अमिताभ अवस्थी को ये कार्यभार दिया है. फिलहाल, ये खुलासा नहीं हो पाया है कि रामसुभग सिंह से आयुर्वेद विभाग का कार्यभार वापिस क्यों लिया. यहां बता दें कि रामसुभग सिंह पर पहले भी इन्वेस्टर्स मीट के लिए बनाए गए पोर्टल राइजिंग हिमाचल में पर्यटन विभाग की तरफ से विवादित डॉक्यूमेंट अपलोड होने के मामले में एक्शन हो चुका है.
विधानसभा में तब इस मामले में खूब हंगामा मचा था तब भी रामसुभग सिंह को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से हटाया गया था. अब आयुर्वेद घोटाला सामने आया है तो उच्च स्तर पर अफसरशाही में उठापटक का दौर जारी है.
मंगलवार को अमिताभ अवस्थी को आयुर्वेद विभाग का कार्यभार दिया गया. वर्तमान में वे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ-साथ बागवानी विभाग के सचिव का कार्यभार भी देख रहे हैं. नए आदेश के बाद अब वे आयुर्वेद विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे.