शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से फिर मौसम साफ हो गया है. प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए बारिश बर्फबारी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग शिमला ने आगामी 16 जनवरी तक मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है. ऐसे में प्रदेशभर में ज्यादातर जगहों पर धूप खिली रहेगी. वहीं, निचले इलाकों में धुंध और घने कोहरे का कहर जारी है. हालांकि प्रदेश में बारिश बर्फबारी के आसार नहीं है, लेकिन कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है.
कोहरे को लेकर अलर्ट: इस बीच मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के निचले इलाकों में वाहन चालकों को घने कोहरे की वजह से सावधानी बरसते को कहा है. मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी ऊना, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब और धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) में सुबह के समय घना कोहरे छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कृषि-बागवानी पर असर: वहीं, बारिश-बर्फबारी ने होने से प्रदेश में सूखे के हालात पैदा होने लगे हैं. खासकर किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गई है. इस बार नए साल आने के बाद भी प्रदेश में कुछ खास बारिश-बर्फबारी देखने को नहीं मिली है, जिससे इसका रवी फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जहां किसान नई फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, बागवान भी बर्फबारी न होने से चलते खासे परेशान हैं.
हिमाचल में साफ रहेगा मौसम हिमाचल में तापमान: बात करें प्रदेश में न्यूनतम तापमान की तो कुफरी में 3 डिग्री, नारकंडा 0, मनाली -1, कल्पा -4, शिमला 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान में बद्दी में 18 डिग्री, चंबा 15, धर्मशाला 9, हमीरपुर 16, कुल्लू 20, नाहन 15, सोलन 11, ऊना 15, बिलासपुर 16, डलहौजी 13, मंडी 16, सुंदरनगर 16 और भुंतर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं:नगर निगम शिमला की बेहतरीन पहल, सैलानियों को देंगे कागज-कपड़े के बैग