शिमला: हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच ने उत्तर प्रदेश हाथरस बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में न्याय मांगों दिवस के रूप में प्रदेश भर में प्रदर्शन किए. प्रदेश भर में शिमला, रोहड़ू, रामपुर, निरमण्ड, ठियोग, मंडी ,चंबा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और किनौर में प्रदर्शन किए गए.
इस दौरान जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए गए. राजधानी शिमला में जिलाधीश के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान दलित मंच के संयोजक जगत राम ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में महिलायों बेटियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
दलित शोषण मंच के संयोजक जगत राम ने कहा कि योगी सरकार दलितों महिलायों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है. सरकार बलात्कारियों, हत्यारों और गुंडों को बचाने का काम कर रही है.