हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुबह से हो रही बारिश के कारण बढ़ी राजधानीवासियों की परेशानी, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

शिमला शहर में लगातार हो रही बारिश अब न सिर्फ लोगों और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है बल्कि स्कूल जाने बच्चों के लिए भी समस्याएं खड़ी हो गई हैं.

बारिश

By

Published : Aug 9, 2019, 10:15 AM IST

शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों के साथ ही शिमला शहर में भी शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी में सुबह से हो रही बारिश के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


तेज बारिश के चलते शहर के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिस वजह से स्कूल जाने बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.

वीडियो


मौसम विभाग की तरफ से अभी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं. जिसने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details