शिमला: भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से तापमान में सामान्य से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना - हिमाचल में खराब मौसम
मौसम विभाग ने आगामी 6 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है. बता दें कि बारिश के बाद पूरे प्रदेश के तापमान में सामान्य से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है
राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. लोग घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं. शिमला का तापमान जहां 29 डिग्री पहुंच गया था. वहीं, अब बारिश के बाद पारा लुढ़क कर 19 डिग्री रह गया है.प्रदेश के सबसे गर्म जिला ऊना की बात की जाए तो यहां तापमान 43 डिग्री से ऊपर चला गया था, लेकिन बारिश के बाद तापमान 33 डिग्री पहुंच गया है. तापमान में करीब 10 डिग्री की गिरावट के बाद ऊनावासियों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग ने आगामी 6 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है. बता दें कि बारिश के बाद पूरे प्रदेश के तापमान में सामान्य से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश के निचले इलाकों में कहीं न कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर ऐसे में ओलावृष्टि होती है तो सेब की फसल पर इसका सबसे बुरा असर पड़ेगा.