हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी हो सकती है तो हरीश जनारथा की क्यों नहीं?'

पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी के बाद उठी मांग कांग्रेस निष्कासित नेता हरीश जनारथा के समर्थन में उतरे कांग्रेसी 'पंडित सुखराम की वापसी हो सकती है तो हरीश जनारथा की क्यों नहीं?'

By

Published : Mar 26, 2019, 5:01 PM IST

सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

शिमलाः पंडित सुखराम की कांग्रेस में वापसी के बाद अब कांग्रेस से निष्कासित हुए नेताओं की घर वापसी की मांग भी उठने लगी है. सोशल मीडिया पर ऐसे नेताओं के समर्थन में उनके समर्थक उनकी घर वापसी की मांग कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से बाहर किया था जिनमें से कुछ को वापस कांग्रेस में शामिल कर लिया गया था, लेकिन चुनाव लड़ने वाले नेताओं की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े हरीश जनारथाकी कांग्रेस में वापसी के लिए समर्थक मांग कर रहे है. समर्थकों का कहना है किपार्टी द्वारा अनदेखी करने पर हरीश जनारथा ने कोई दूसरी पार्टी नहीं ज्वाइन की बल्कि आजाद उम्मीदवार लड़े.जनारथा के समर्थकों का कहना है कि जब सुखराम भाजपा में जाकर फिर से कांग्रेस में आ सकते हैं तो हरीश जनारथा की घर वापसी भी कांग्रेस हाईकमान को करवानी चाहिए.

सोशल मीडिया पर हरीश जनारथा को वापस कांग्रेस में लाने की मांग उठा रहे हैं समर्थक

अब ये देखना ये है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस कैंपेन का कांग्रेस हाईकमान या पीसीसी चीफ पर कोई असर होता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details