शिमला : कर्फ्यू के बीच प्रशासन लोगों से जहां हैं वही रहने की अपील कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इसका पालन नही कर रहे. कुछ लोग पुलिस को चकमा दे कर बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचे हैं और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा रहे हैं.
शिमला के ढली थाना क्षेत्र के जुन्गा में एक मामला सामने है. हिमाचल पुलिस को चकमा देकर एक युवती लॉकडाउन के बीच दिल्ली से शिमला के जुन्गा पहुंच गई. युवती के शिमला पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस युवती के घर पहुंची और परिवार के पांच लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद 28 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है.