शिमलाः अभी हाल ही में प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने जम कर कहर बरसाया है. जिसमे किसानों और बागवानों की फसलें तबाह हो गई है. कांग्रेस ने जयराम सरकार से जल्द प्रभावित बागवानों किसानो को राहत राशि देने की मांग की है. कांग्रेस के नेता और जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों जुब्बल की नावर की आठ पंचायतों में ओलावृष्टि ने सेब की पूरी फसल तबाह कर दी है, लेकिन सरकार द्वारा राहत देना तो दूर की बात है अभी तक नुकसान का आकलन तक नहीं करवाया है.
उन्होंने कहा कि ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने सरकार से प्रभावित बागवानों को प्राथमिकता के आधार पर राहत राशि देने की मांग की. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से बचाने के लिए पूर्व की धूमल सरकार में एंटी हेल गन लगवाई गई थी, लेकिन ये ओलावृष्टि से बचाने से कम पोलटिकल गन ज्यादा साबित हुई है. अभी भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इन हेल गन और निजी हेल गन को अपने अधिकार में लेकर दोबारा से शुरू करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक सरकार इस ओर कोई काम नहीं कर पाई है.