शिमला: आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में रूम हीटर के कारण आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल के कमर में रखे टेबल, कुर्सी, बैड, अलमारी, किताबें जलकर राख हो गई है.
IGMC के हॉस्टल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, किताबों समेत अन्य सामान जलकर राख
आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में रूम हीटर के कारण आग लग गई.
आग
गनीमत रही कि समय रहते आग लगने की जानकारी मिल गई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार आग हॉस्टल के धरातल मंजिल के एक कमरे में रूम हीटर की वजह से लगी है.
अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि पुलिस सहायता कक्ष को सूचना मिली थी कि आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
Last Updated : Feb 12, 2019, 1:49 PM IST