रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब किसान व बागवान अपने खेतों में कामों में जुट गए हैं. किसानों ने खेतों में खेती बाड़ी भी करनी शुरू कर दी है. जिनमें आलू, मटर व अन्य सब्जियां उगाने के लिए खेतों की जुताई करने लगे हैं.
वहीं, बागवान भी सेब की अच्छी पैदावार के अपने सेब के बगीचों को संवारने मे जुट गए हैं. बागवानों का कहना है कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी व बारिश से खेतों में काम करना आसान हो गया है. मौसम साफ होते ही बर्फ पिघल गई है. जिससे खेतों में अच्छी नमी हो चुकी है. ऐसे में अब सेब के बगीचों में कार्य करना आसान हो गया है.